अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र ने AI पर प्रस्ताव को मंजूरी दी

AI के सुरक्षित उपयोग के लिए ऐतिहासिक कदम, संयुक्त राष्ट्र ने पहला प्रस्ताव मंजूर किया

Published by
भाषा   
Last Updated- March 21, 2024 | 11:17 PM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर संयुक्त राष्ट्र के पहले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव से यह सुनिश्चित होगा कि नयी तकनीक से सभी देशों को लाभ मिले और यह सबके लिए सुरक्षित हो। अमेरिका द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अंगीकार किया गया, जिसका अर्थ है कि इसे संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों का समर्थन मिला है।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि प्रस्ताव को अपनाना एआई के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक ‘‘ऐतिहासिक कदम’’ होगा।

एक बयान में सुलिवन ने कहा, ‘‘प्रस्ताव एआई के विकास और उपयोग के लिए सिद्धांतों को लेकर वैश्विक समर्थन का प्रतिनिधित्व करेगा और जोखिमों का प्रबंधन करते हुए एआई सिस्टम का लाभ उठाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’

First Published : March 21, 2024 | 11:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)