अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन के खिलाफ अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर चीन ने अपनी 34% बढ़ी हुई टैरिफ को 8 अप्रैल तक वापस नहीं लिया, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने यह बात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कही। इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ सभी बैठकें रद्द करने की भी घोषणा की। इस धमकी के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,200 अंकों की गिरावट हुई, और S&P 500 भी 20% नीचे जाने की ओर बढ़ रहा है, जो मंदी का संकेत है।
ट्रंप ने कहा कि ये टैरिफ वैश्विक व्यापार को संतुलित करने और अमेरिकी उद्योगों को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने चीन को “सबसे बड़ा दोषी” बताया और कहा कि बीजिंग ने अमेरिका का फायदा उठाया है। ट्रंप ने यह भी मांग की कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें कम करे, ताकि अर्थव्यवस्था को सहारा मिले। लेकिन फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने चेतावनी दी कि टैरिफ से महंगाई बढ़ सकती है। निवेशकों को उम्मीद है कि साल के अंत तक ब्याज दरें चार बार कम की जाएंगी, क्योंकि मंदी और नौकरियों में कटौती का डर बढ़ रहा है।
ट्रंप की इस नीति से न सिर्फ अमेरिका, बल्कि दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोप अब अमेरिका के अलावा अन्य देशों के साथ व्यापार पर ध्यान देगा। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने ट्रंप से बात की और टैरिफ पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे जापान का अमेरिका में निवेश प्रभावित होगा, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा रहा है। ट्रंप ने जापान पर भी निशाना साधा और कहा कि वे अमेरिकी कारें नहीं लेते, लेकिन अपनी लाखों कारें अमेरिका को बेचते हैं।
अमेरिका में ट्रंप के कुछ सहयोगी भी उनकी नीति से नाखुश हैं। अरबपति एलन मस्क ने टैरिफ का विरोध किया और कहा कि इससे उनकी कंपनी टेस्ला को नुकसान होगा। मस्क ने सुझाव दिया कि यूरोप और अमेरिका के बीच टैरिफ खत्म कर मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया जाए। वहीं, व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने मस्क की आलोचना की और कहा कि वे सिर्फ अपने फायदे की सोचते हैं। हेज फंड मैनेजर बिल एकमैन ने भी टैरिफ को गलत नीति बताया और कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है।
ट्रंप ने कहा कि “कभी-कभी इलाज के लिए कड़वी दवा लेनी पड़ती है।” वे सोमवार को लॉस एंजिल्स डोजर्स को व्हाइट हाउस में सम्मानित करेंगे और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। लेकिन उनकी नीति से उनकी पार्टी में भी दरार दिख रही है। गोल्डमैन सैक्स ने चेतावनी दी है कि टैरिफ से मंदी की आशंका बढ़ गई है, और आर्थिक विकास धीमा हो सकता है।