अंतरराष्ट्रीय

US Elections 2024: Donald Trump की रैली में उछल-कूद करते दिखे Elon Musk, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

US Elections 2024: मंच से मस्क ने कहा, 'अमेरिका में संविधान और लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की जीत जरूरी है।'

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 07, 2024 | 10:25 AM IST

US Elections 2024: अमेरिकी अरबपति और टेक एक्जीक्यूटिव एलन मस्क अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के बटलर  में एक चुनावी रैली में डॉनल्ड ट्रम्प का समर्थन करते दिखे। उन्होंने लोगों से ट्रम्प को सपोर्ट करने की अपील की।  

ट्रम्प की इस रैली में SpaceX और Tesla के CEO ने ट्रंप के अभियान का प्रसिद्ध नारा “Make America Great Again” लिखी हुई कैप पहने दिखे। इसके अलावा, उन्होंने पूरी तरह से काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। लोगों को उत्साह बढ़ाने के लिए, मस्क स्टेज पर उछल-कूद करते दिखे। 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लोगों से रिपब्लिकन उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है। मंच से मस्क ने कहा, ‘अमेरिका में संविधान और लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की जीत जरूरी है।’ मस्क ने यह बयान उस स्थान पर दिया जहां कभी ट्रंप की हत्या की कोशिश में गोली चलाई गई थी।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चुनावी रैली में भीड़ को संबोधित किया। उनके भाषण के बाद उन्होंने मंच पर एलन मस्क का स्वागत किया। मस्क ने इस मौके पर आगामी चुनाव से पहले मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश की। रैली में टेस्ला के मालिक मस्क ने कहा, “संविधान की रक्षा के लिए ट्रंप को जीतना जरूरी है। अमेरिका में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए ट्रंप को जीतना होगा।”

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की और डेमोक्रेटिक पार्टी और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) समेत उनके उम्मीदवारों पर तंज कसा। मस्क इस दौरान काफी जोश में दिखे। उन्होंने जोर से कहा, “वोट! वोट! वोट! फाइट! फाइट! फाइट!”

फिलहाल, मस्क की स्टेज पर उछल-कूद करने वाली ये वीडियो सोशल मीडिया पर बढ़ी तेजी से वायरल हो रही है। 

देखें वीडियो: 

मस्क ने जो बाइडन पर कसा तंज

एलन मस्क ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तंज कसते हुए कहा, “हमारे पास ऐसे राष्ट्रपति हैं जो सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते। वहीं, दूसरे नेता गोली लगने के बाद भी मजबूती से मुट्ठी बांधे नजर आए।”

ओबामा करेंगे कमला हैरिस को सपोर्ट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10 अक्टूबर से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। ओबामा चुनाव के दिन तक हैरिस के अभियान में उनकी मदद करेंगे, जिससे उन्हें ज्यादा समर्थन मिल सके।

कब है अमेरिका में चुनाव?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने जा रहा है। डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस उम्मीदवार होंगी, जबकि रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में उतरेंगे।

 

First Published : October 7, 2024 | 10:25 AM IST