अंतरराष्ट्रीय

US Elections 2024: अमेरिका के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन- Donald Trump ने समर्थकों से किया मतदान का आह्वान

US Elections 2024: ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर कहा कि यह चुनाव "अमेरिका को फिर से महान बनाने" का मौका है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 06, 2024 | 6:50 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को इसे “अमेरिका के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन” बताया। मंगलवार सुबह अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में मतदान शुरू हुआ, जिसमें लाखों अमेरिकी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर
इस बार के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से है। ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर कहा कि यह चुनाव “अमेरिका को फिर से महान बनाने” का मौका है।

मतदाताओं का उत्साह चरम पर
ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “अब आधिकारिक तौर पर चुनाव का दिन है और यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा।” उन्होंने आगे कहा कि लोग अमेरिका को फिर से महान बनाना चाहते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि कतार में खड़े रहें और अपना वोट जरूर डालें, चाहे कितना भी समय लगे। रविवार तक अमेरिका में करीब 8 करोड़ लोग पहले ही मतदान कर चुके थे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में जाकर मतदान किया, जबकि कमला हैरिस ने ‘मेल-इन बैलेट’ के जरिए अपना वोट डाला। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ्ते डेलावेयर में अपना वोट डाला था।

मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की कतारें देखी गईं, जो अपने अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए उत्साहित हैं।

First Published : November 6, 2024 | 6:50 AM IST