Republican candidate Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपनी-अपनी पार्टी के मजबूत गढ़ वाले राज्यों में प्रारंभिक जीत दर्ज की है। यह मतदान मंगलवार को हुआ था।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलाइना में जीत दर्ज करते हुए इसके 9 इलेक्टोरल वोट्स हासिल किए। साउथ कैरोलाइना ने 1976 के बाद से किसी भी डेमोक्रेटिक कैंडिडेट को वोट नहीं दिया है, जब जॉर्जिया के गवर्नर और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जिमी कार्टर ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड को साउथ में हराया था। चार साल पहले भी ट्रंप ने यहां 55% वोट्स लिए थे, जो 2016 के उनके रिजल्ट्स के समान था।
साउथ कैरोलाइना में रिपब्लिकन की लगातार जीत के चलते यहां प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट्स ज्यादा प्रचार करने नहीं आते।
ट्रंप ने शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर बढ़त बनाई है। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ट्रंप ने अब तक 230 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए हैं, जबकि हैरिस के खाते में 210 वोट आए हैं। राष्ट्रपति पद जीतने के लिए उम्मीदवार को 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोटों की जरूरत होती है।
व्हाइट हाउस में वापसी के प्रयास में जुटे ट्रंप, 2020 के चुनावी पराजय के बाद इस बार मजबूत रुख के साथ अभियान चला रहे हैं। उनकी रणनीति में प्रवासन, अर्थव्यवस्था, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सख्त रुख शामिल है। ट्रंप का प्रभाव रिपब्लिकन पार्टी में आज भी मजबूत बना हुआ है, और उनका अभियान इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द केंद्रित है।
व्हाइट हाउस में वापसी की कोशिश में लगे ट्रंप, 2020 की हार के बाद इस बार माइग्रेशन, इकनॉमी और नेशनल सिक्योरिटी जैसे मुद्दों पर कड़े रुख के साथ अभियान कर रहे हैं।
आइए, जानते हैं किन-किन राज्यों में ट्रंप ने दर्ज की जीत-
यूटा, नॉर्थ कैरोलिना, इडाहो, कान्सास, आयोवा, मिसौरी, टेक्सस, ओहियो, व्योमिंग, लुइसियाना, नॉर्थ डकोटा, अर्कांसस, फ़्लोरिडा, टेनेसी, मिसिसिपी, साउथ कैरोलिना, ओक्लाहोमा, अलबामा, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना, मोंटाना।
कहां-कहां आगे चल रही हैं हैरिस?
ताजा मतगणना के अनुसार, पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में हैरिस आगे चल रही हैं, जबकि जॉर्जिया में ट्रंप ने बढ़त बना रखी है। कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, वर्जीनिया और कोलोराडो में जीत हासिल की है। हैरिस ने मेन के फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से जीत दर्ज कर एक अतिरिक्त निर्वाचक मंडल वोट अपने नाम किया। उन्होंने कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है।
स्विंग राज्यों की अहमियत
अमेरिका के 50 राज्यों में से अधिकांश चुनाव में किसी एक पार्टी के पक्ष में स्थिर रुझान रखते हैं। लेकिन ‘स्विंग’ राज्यों में समय-समय पर मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है, जिससे चुनाव का परिणाम काफी हद तक इन्हीं पर निर्भर होता है।
538 निर्वाचक मंडल वोटों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट होते हैं, जिनमें से 270 या अधिक वोट हासिल करने वाला उम्मीदवार विजेता बनता है। जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक राज्य को विभिन्न निर्वाचक मंडल वोट आवंटित किए जाते हैं।