अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन युद्ध जल्द होगा खत्म! रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कल बात करेंगे डॉनल्ड ट्रंप

दूसरी ओर, रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ नियुक्त किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 17, 2025 | 10:24 AM IST

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा कि वे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे। उन्होंने इस युद्ध को समाप्त करने पर जोर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार शाम को फ्लोरिडा से वाशिंगटन के लिए एयर फोर्स वन में उड़ान भरते समय संवाददाताओं को आगामी बातचीत का खुलासा किया।

ट्रंप ने कहा, “हम देखेंगे कि क्या हम मंगलवार तक कुछ घोषणा कर सकते हैं। मैं मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन से बात करूंगा।” “वीकेंड में बहुत काम किया गया है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम उस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।”

हालांकि रूस तीन साल पहले अपने हमले से यूक्रेन को उखाड़ फेंकने के अपने शुरुआती लक्ष्य में विफल रहा, फिर भी उसका देश के बड़े हिस्सों पर नियंत्रण है।

ट्रंप ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने के बारे में लैंड और पावर प्लांट्स बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “हम लैंड के बारे में बात करेंगे। हम पावर प्लांट्स के बारे में बात करेंगे।” ट्रंप ने इसे “कुछ एजेट्स का बंटवारा” बताया।

जेलेंस्की ने नियुक्त किया नया ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ नियुक्त किया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है। ह्नातोव ने फरवरी 2024 से इस पद को संभाल रहे अनातोली बारहिलेविच की जगह ली।

‘जनरल स्टाफ’ ने रविवार को अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल के जरिए नियुक्ति की घोषणा की। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा, ‘‘हम यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं की युद्ध प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए उसमें व्यवस्थित रूप से बदलाव कर रहे हैं।’’ बारहिलेविच अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय में ‘जनरल इंस्पेक्टर’ के तौर पर काम करेंगे। उमेरोव ने इस बात पर जोर दिया कि बारहिलेविच ‘‘टीम का हिस्सा बने रहेंगे’’, सैन्य मानकों पर नजर रखेंगे और सेना में अनुशासन को मजबूत करेंगे। ओलेक्सांद्र सिर्स्की यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘कमांडर-इन-चीफ’ बने रहेंगे। जेलेंस्की ने 2022 में रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से यूक्रेन की सरकार और सेना में कई बदलाव किए हैं।

 

इनपुट: एजेंसियां 

First Published : March 17, 2025 | 10:24 AM IST