अंतरराष्ट्रीय

US Visa appointments: अमेरिकी सरकार भारत में वीजा संबंधी विलंब से अवगत है-व्हाइट हाउस

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 09, 2022 | 1:17 PM IST

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन भारत में वीजा आवेदन (US Visa appointments) प्रक्रिया में हो रही देरी से वाकिफ है और वह इन वीजा सेवाओं संबंधी मांग को पूरा करने के लिए काम कर रहा है। व्हाइट हाउस का बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत में अमेरिकी मिशन में वीजा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में 1,000 से अधिक दिन तक का समय लग रहा है।

1,000 से अधिक दिन का लग रहा समय

गैर-आप्रवासी वीजा, आगंतुक वीजा (बी1/बी2), छात्र वीजा (एफ1/एफ2) और अस्थायी कर्मचारी वीजा (एच, एल, ओ, पी, क्यू) के आवेदन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सहित कई एशियाई देशों व प्रशांत द्वीपों के दूतावासों में काफी समय से लंबित हैं। भारत में तो वीजा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने में 1,000 से अधिक दिन तक का समय लग रहा है, जिससे अमेरिका और विदेशों में एशियाई अमेरिकी व प्रशांत द्वीप वासी (एएपीआई) के परिवारों के साथ ही छात्रों, उद्योगपतियों और आगंतुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोविड प्रतिबंधों और कर्मचारियों की कमी संबंधी चुनौतियों से उबर रहे है

प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं कहना चाहूंगी कि बाइडन प्रशासन इससे अवगत है।’ ज्यां-पियरे ने कहा, ‘हालांकि इसमें काफी सुधार हुआ है, जैसा कि आप जानते हैं क्योंकि आप इस पर काफी खबरें देख रहे हैं। वैश्विक महामारी से संबंधित पाबंदियों और कर्मचारियों की कमी संबंधी चुनौतियों से उबर रहे हैं। हम अब भी इन वीज़ा सेवाओं की बढ़ती दरकार को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस पर काम करना जारी रखेंगे। हम वीजा साक्षात्कार में लगने वाले समय को कम कर रहे हैं..हमने इस महत्वपूर्ण काम को अंजाम देने के लिए अमेरिकी विदेश सेवा कर्मियों की भर्ती को दोगुना कर दिया है। वीजा प्रक्रिया में उम्मीद से अधिक प्रगति है और हमें उम्मीद है कि यह इस साल वैश्विक महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच जाएगी।’

यह भी पढ़े: Federal Reserve की प्रथम उपाध्यक्ष बनीं भारतीय मूल की सुष्मिता शुक्ला

वीजा आवेदनों में प्रतीक्षा अवधि अधिकतम दो से चार सप्ताह हो

इस सप्ताह की शुरुआत में एक आयोग ने राष्ट्रपति जो बाइडन को भारत जैसे देशों में वीजा आवेदनों में प्रतीक्षा अवधि के समय को अधिकतम दो से चार सप्ताह तक करने को लेकर विदेश मंत्रालय को एक ज्ञापन जारी करने पर विचार करने की सिफारिश की थी। ‘प्रेजिडेंट एडवाइज़री कमिशन ऑन एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईयन एंड पैसिफिक आयलैंडर्स’ ने इस सप्ताह अपनी बैठक में दुनियाभर में खासकर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में अमेरिकी दूतावासों में वीजा आवेदनों की प्रक्रिया में हो रही देरी को कम करने के लिए व्हाइट हाउस को कई सुझाव दिए थे। इससे पहले भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा था कि मार्च 2020 से कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों और कर्मचारियों की कमी के कारण गैर-आप्रवासी वीजा आवेदनों का ढेर लग गया है।

First Published : December 9, 2022 | 1:17 PM IST