अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता का एक नया पैकेज देगा जो कुल 32.5 करोड़ डॉलर तक होगा। विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि इसमें रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को मजबूत करने के उद्देश्य से रॉकेट, मिसाइल और अन्य गोला-बारूद भी भेजा जायेगा।
अधिकारियों ने कहा कि इस सहायता में प्रशिक्षण के लिए धनराशि भी शामिल है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है, जिनके साहस और एकजुटता ने दुनिया को प्रेरित किया है।’