व्हाट्सऐप ने की नए फीचर्स की घोषणा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:43 PM IST

अगर आप व्हाट्सऐप पर ग्रुप से निकलते हैं तो अब किसी को पता भी नहीं चलेगा। आप ऑनलाइन हैं या नहीं इसका नियंत्रण भी अब आपके हाथ में होगा। इसके अलावा एक बार दिखाई देने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट कोई नहीं ले सकेगा । मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने उपयोगकर्ताओं को जल्द ही इस तरह के कुछ नए फीचर उपलब्ध कराने वाला है। 

मेटा के मुख्य कार्याधिकारी और चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के नए फीचर की घोषणा की। नए फीचर से उपयोगकर्ताओं को अधिक निजता, अधिक सुरक्षा और अधिक नियंत्रण मिलेगा। इस महीने से सभी उपयोगकर्ताओं के लिए नए फीचर उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘हम आपके मैसेज को आमने-सामने की बातचीत की तरह सुरक्षित और निजी रखने के लिए लगातार नए-नए तरीकों को विकसित करते रहेंगे।’ 

कंपनी ने एक बयान में कहा ‘दोस्त और परिवार को ऑनलाइन देखने पर उपयोगकर्ता आपस में जुड़ाव महसूस करते है लेकिन एक समय आता है, जब हर उपयोगकर्ता गुप्त रुप से अपना व्हाट्सऐप देखना चाहते है। इस समय आप अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को गुप्त रखना चाहते है, व्हाट्सऐप आपके लिए एक नया फीचर लाया है। अब आप यह तय कर सकते है कि आपकी ऑनलाइन उपस्थिति को कौन देख सकता है और कौन नहीं देख सकता है।’ 

निजता से संबंधित अपने एक अध्ययन के बाद कंपनी नए अपडेट को ला रही है। इस अध्ययन में कंपनी ने पाया कि अधिकतर उपयोगकर्ता अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को छुपाना चाहते है ताकि वह यह तय कर सके कि उन्हें किस उपयोगकर्ता से बात करना है। 72 फीसदी लोगों ने कहा कि वह ईमानदारी से और बिना किसी लब्बो-लुआब के बातचीत करना चाहते है मगर 47 फीसदी लोगों ने कहा कि वह एक सुरक्षित और निजी जगह पर ही ऐसा करने में सहज है। उपयोगकर्ता ऑनलाइन विशेष रूप से सतर्क रहते है और ई-मेल तथा सोशल मीडिया के मैसेज की तुलना में अपने निजी संदेशों की निजता को सबसे महत्त्वपूर्ण मानते है। 

 इन चुनौतियों से निपटने के लिए ही व्हाट्सऐप ने एक बार देखे जाने वाले मैसेज पर एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच के रुप में स्क्रीनशॉट को प्रतिबंधित कर रहा है। अब उपयोगकर्ता गुप्त रूप से समूह छोड़ सकते है और किसी को भी इसका संदेश नहीं मिलेगा। अब किसी सदस्य द्वारा समूह छोड़ने पर केवल समूह के एडमिन को इसकी सूचना मिलेगी जबकि पहले सभी सदस्यों को इसकी सूचना मिलती थी।  

First Published : August 10, 2022 | 12:02 PM IST