अंतरराष्ट्रीय

क्या अब ड्रैगन बनेगा शांतिदूत या युद्ध की हो रही तैयारी? चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की रूस यात्रा पर आ रही हैं ये खबरें

Published by
भाषा
Last Updated- March 17, 2023 | 4:55 PM IST

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

इस तरह की खबरें हैं कि बीजिंग की योजना यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता शुरू कराने की है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक संक्षिप्त घोषणा में कहा, ‘‘रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर राष्ट्रपति चिनफिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की राजकीय यात्रा करेंगे।’’

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) के इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति चिनफिंग के पांच साल के तीसरे कार्यकाल का समर्थन करने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा होगी।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेता “रूस और चीन के बीच व्यापक साझेदारी और रणनीतिक बातचीत के संबंध में भविष्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।”

दोनों पक्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और चीन के बीच सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर विचारों का आदान प्रदान भी कर सकते हैं। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की शुक्रवार की खबर के अनुसार, चीन के नेता की यात्रा के दौरान कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर हस्ताक्षर भी किए जा जाएंगे।

ऐसी अटकलें हैं कि पिछले 10 वर्षों से पुतिन के करीबी मित्र चिनफिंग (69) यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं।

चिनफिंग के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बातचीत करने की उम्मीद है। इस हफ्ते के शुरू में चीन की मदद से सऊदी अरब और ईरान के बीच एक समझौता हुआ और दोनों देश अपनी कटुता को खत्म करने पर राजी हुए तथा उनके बीच राजनयिक रिश्ते बहाल हुए। इस घटनाक्रम के बाद चिनफिंग की यह यात्रा हो रही है।

First Published : March 17, 2023 | 4:55 PM IST