5जी के लिए 1.5 लाख करोड़ रु. की बोलियां

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:14 PM IST

नई पीढ़ी के 5जी के स्पेक्ट्रम की नीलामी के तीसरे दिन आज तक 16 दौर की बोली में कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं। नीलामी कल भी जारी रहेगी। आज दूरसंचार कंपनियों के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश सर्कल में 2जी और 4जी के लिए इस्तेमाल होने वाले 1,800 बैंड स्पेक्ट्रम के लिए कड़ी होड़ देखी गई। किसी अन्य बैंड और अन्य सर्कलों के लिए कोई बोली नहीं आई। नतीजा यह हुआ कि स्पेक्ट्रम के दाम आधार मूल्य प्रति ब्लॉक 18.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जिससे सरकार को 341 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीन दिन में 16 दौर की बोलियां हुईं और नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं। यह नीलामी के दूसरे दिन नवें दौर की बोली के बाद प्राप्त 1.49 लाख करोड़ रुपये से मामूली अधिक है। मंत्री ने कहा कि उद्योग दूरसंचार सेवाओं को गांवों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। वैष्णव ने कहा कि नीलामी में बोली में रखे गए सभी बैंड के लिए अच्छा मुकाबला देखने को मिला। उन्होंने कहा कि 700 बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी दूरसंचार कंपनियों ने पहली बार बोली लगाई है। इससे पिछली नीलामी में महंगा होने की वजह से किसी भी कंपनी ने 700 बैंड के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और यह बिना बिके रह गया था।
स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी होने के बाद दूरसंचार विभाग इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

First Published : July 29, 2022 | 12:47 AM IST