आईपीएल में 12 करोड़ रुपये के इनाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:06 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुरू से ही रुपये की बरसात हो रही है।


बोर्ड ने उसी के मुताबिक प्रतियोगिता में इनाम का भी ऐलान किया है।र् आईपीएल में इनाम के तौर पर कुल 12 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। आईपीएल के अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने बताया कि 20-20 मैचों की इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये की धनराशि इनाम में दी जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 2.4 करोड़ रुपये और सेमीफाइनल हारने वाली प्रत्येक टीम के हिस्से में 1.2 करोड़ रुपये दिए जाऐंगे।


इसके बाद बची हुई धनराशि बाकी टीमों में बांट दी जाएगी। पांचवे स्थान पर रहने वाली टीम को 80 लाख रुपये, छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 70 लाख रुपये, सातवें स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपये और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को 40 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।


मोदी ने कहा कि जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये का इनाम निश्चित तौर पर किसी भी घरेलू प्रतियोगिता के लिए सबसे बड़ी धनराशि है। उन्होंने कहा कि अभी इस टूर्नामेंट की पहली बॉल भी फेंकी नहीं गई है, लेकिन भारत में इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह सातवें आसमान पर है।

First Published : April 5, 2008 | 1:02 AM IST