ESIC योजना से अगस्त में 14.62 लाख नए अंशधारक जुड़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:16 PM IST

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की सामाजिक सुरक्षा योजना से अगस्त, 2022 में लगभग 14.62 लाख नए अंशधारक जुड़े। आधिकारिक आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। ‘भारत में पे-रोल रिपोर्टिंग- रोजगार परिदृश्य -अगस्त-2022’ शीर्षक से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक ESIC की योजना से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1.49 करोड़ अंशधारक जुड़े। यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। ESIC की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए अंशधारक शामिल हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक ESIC की योजना से कुल 7.22 करोड़ अंशधारक जुड़े।
NSO की रिपोर्ट, ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले नए सदस्यों के आंकड़ों पर आधारित हैं।रिपोर्ट के अनुसार अगस्त, 2022 में EPFO की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 16.94 लाख थी।

इसके मुताबिक सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक लगभग 5.81 करोड़ (सकल) नये अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से मिलने की वजह से इनमें दोहराव की संभावना रहती है।

First Published : October 25, 2022 | 4:07 PM IST