ताजा खबरें

Adani Group Stocks: समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के शेयरों में तेजी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 7 प्रतिशत चढ़ा

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,330.17 अंक बढ़कर 80,447.28 अंक पर और एनएसई निफ्टी 438 अंक चढ़कर 24,345.25 अंक पर पहुंच गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 25, 2024 | 1:19 PM IST

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। शेयर बाजार में तेजी के अनुरूप अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में करीब सात प्रतिशत की तेजी आई। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 6.89 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 6.42 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस में 5.33 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 4.64 प्रतिशत और अदाणी पावर में 4.17 प्रतिशत की तेजी आई।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर चार प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 3.23 प्रतिशत, एसीसी के तीन प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2.71 प्रतिशत चढ़े। हालांकि, एनडीटीवी के शेयर में दो प्रतिशत की गिरावट आई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,330.17 अंक बढ़कर 80,447.28 अंक पर और एनएसई निफ्टी 438 अंक चढ़कर 24,345.25 अंक पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर सहित सात अन्य लोगों के खिलाफ अमेरिका में 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कथित रिश्वतखोरी की साजिश रचने का हिस्सा होने के आरोप में अभियोग लगाए जाने के बाद विदेशों से धन जुटाने की इसकी क्षमता पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है

। कुछ वैश्विक बैंक और वित्तीय संस्थान कथित तौर पर समूह को नए ऋण देने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं। भाषा निहारिका

First Published : November 25, 2024 | 1:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)