Delhi AQI Today: बारिश से दिल्ली वालों को प्रदूषण की मार से राहत मिली है। सोमवार से शुरू हुई हल्की बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में भी AQI में भारी कमी आई है। दिल्ली की तुलना में एनसीआर में प्रदूषण स्तर में ज्यादा गिरावट आई है। इन शहरों का AQI बहुत खराब श्रेणी से घटकर खराब श्रेणी में आ गया है। जबकि दिल्ली का AQI अभी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली का AQI घटकर 312 पर आया
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI 312 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 395 था। इस तरह दिल्ली में आज AQI में करीब 21 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को यह गंभीर श्रेणी के करीब था, जबकि आज यह बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर है। 300 से कम AQI को खराब श्रेणी में माना जाता है। 400 से ऊपर को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
दिल्ली से एनसीआर के शहरों में ज्यादा साफ हवा
बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। लेकिन दिल्ली की तुलना में एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम शहरों में वायु की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर हुई है। इन शहरों में AQI अब बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आ गया है।
गुरुग्राम का AQI मध्यम श्रेणी में
गुरुग्राम का AQI तो 200 से नीचे जाकर Moderate यानी मध्यम श्रेणी में चला गया। CPCB के मंगलवार के दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक नोएडा का AQI सोमवार के 334 से घटकर 261, ग्रेटर का नोएडा का 361 से घटकर 274, गाजियाबाद का 300 से घटकर 250, फरीदाबाद का 364 से घटकर 250 और गुरुग्राम का 311 से घटकर 196 रह गया।