1-भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यह निर्देश दिया है कि ………………….. के लिए 100 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए।
क- म्युचुअल फंड एजेंट
ख- जीवन बीमा एजेंट
ग- साधारण बीमा एजेंट
घ- लोन रिकवरी एजेंट
2-प्रबंधन के अंतर्गत परिसंपत्तियों के मामले में निम्नलिखित में से किस म्युचुअल फंड ने 1 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार किया है।
क- यूटीआई
ख- प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई
ग- रिलायंस
घ-फिडेलिटी
3- बीएसई और एनएसई के वायदा और विकल्प वर्ग सेगमेंट में ……………………. के आधार पर शुल्क लिया जाता है।
क- व्यक्तिगत ग्राहक
ख- ग्रॉस पोजीशन आउटस्टैंडिंग
ग- नेट पोजीशन आउटस्टैंडिंग
घ- एग्रीगेट ब्रोकर पोजीशन
4- सेबी के हालिया निर्देशों के मुताबिक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां को समय बध्द फंड के विज्ञापन वगैरह पर खर्च किए जाने वाले पैसे का ………………… फीसदी हिस्सा एमॉर्टाइज करने की इजाजत दी गई है।
क- शून्य
ख- 1
ग- 2
घ- 6
5- स्ट्रैडल वह शब्द है जो आमतौर पर ……………………….. बाजारों में प्रचलित है।
क- वायदा
ख- नकदी
ग- विकल्प
घ-स्पॉट
हल :
1- घ- लोन रिकवरी एजेंट
2- ग- रिलायंस म्युचुअल फंड
3- क- इसके इस्तेमाल ग्राहक और दलाल दोनों के लिए क्रेडिट जोखिम कम करने के लिए किया जाता है।
4- क- हाल तक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों को विज्ञापन खर्च का 6 फीसदी हिस्सा एमॉर्टाइज करने की इजाजत थी।
5- ग- स्टै्रडल विकल्प बाजार में इस्तेमाल किया जाता है जिसमें निवेशक एक स्ट्राइक प्राइज और एक्सपिरेशन डेट पर कॉल और पुट दोनों स्थितियों में अपनी पोजीशन पर कायम रहता है। अगर निवेशक को यह विश्वास है कि शेयर की कीमत तेजी से बढ़ेगी तो स्ट्रैडल एक फायदेमंद रणनीति साबित होता है लेकिन यह बताना मुमकिन नहीं है कि किस दिशा में।
क्विज मास्टर एक प्रमाणित वित्तीय योजनाकार हैं।