मालदा में मुर्गों को मारने का अभियान पूरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:03 PM IST

बर्ड फ्लू से प्रभावित इस जिले में मंगलवार को मुर्गे-मुर्गियों को मारने का अभियान पूरा हो गया क्योंकि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मुर्गे-मुर्गियों को मारने का लक्ष्य 44 हजार से घटाकर 23500 कर दिया।


विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि शुरुआती दौर में हमने 44 हजार पक्षियों की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन पता चला कि निजी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का असर नहीं है, लिहाजा हमने अपना लक्ष्य संशोधित कर दिया। उन्होंने कहा कि जनवरी में इन पोल्ट्री फार्म में अभियान चलाया गया था और फिलहाल यहां किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।


अधिकारियों ने कहा कि मालदा जिले के इंग्लिशबाजार, पुराने मालदा टाउन और इससे जुड़े शाहपुर इलाके में मंगलवार को अभियान पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर से चले इस अभियान के तहत प्रभावित तीन किलोमीटर के इलाके में कुल 21051 पक्षियों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ही विभाग का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।


पांच दिन पुराना यह अभियान गुरुवार को शुरू किया गया था, लेकिन त्योहार के कारण वीकेंड पर अभियान रोकना पड़ा था। भोपाल के लैब में भेजे गए ब्लड सैंपल से बर्ड फ्लू की पुष्टि 19 मार्च को हो गई थी।


गौरतलब है कि करीब 1100 पक्षियों के अपने आप मर जाने के बाद बर्ड फ्लू का अंदेशा जताया गया था और इसके बाद ब्लड सैंपल भोपाल भेजा गया था। इससे पहले बर्ड फ्लू ने मुर्शिदाबाद जिले को भी अपने लपेटे में ले लिया था। इस साल पश्चिम बंगाल में बर्ड फ्लू दूसरी बार फैला है।

First Published : March 26, 2008 | 12:31 AM IST