‘रेस’ या हालीवुड की ‘जान रैम्बो’ के पाइरेटेड सीडी बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं और कीमत काफी कम। ऐसे में असली सीडी का बाजार प्रभावित हो रहा है।
उद्योग को इस बात की चिन्ता है कि अब पाइरेटेड सीडी और डीवीडी अच्छी गुणवत्ता वाले आ रहे हैं।मनोरंजन उद्योग के लिए पाइरेसी हमेशा से चिन्ता का विषय रही है। हाल के रुझानों से पता चलता है कि अब पाइरेटेड सीडी और डीवीडी अच्छी क्वालिटी के उपलब्ध हो रहे हैं। कुछ मामलों में हालीवुड की फिल्में हाल में बाद में आती हैं जबकि सीडी के रूप में आसानी से काफी पहले उपलब्ध हो जाती हैं।
अमेरिका भारत बिजनेस परिषद की एक रपट के मुताबिक भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग को पाइरेसी की वजह से 400 करोड़ डॉलर सालाना नुकसान हो रहा है। बालीवुड के अभिनेता आमिर खान ने कहा, ‘मनोरंजन उद्योग की सबसे बडी चिन्ता पाइरेसी है। यह दु:खद बात है कि भारत पाइरेसी को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है।’ आमिर ने कहा, ‘हमें लंबे समय से इस समस्या का पता है लेकिन हमने इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय नहीं किए।’