ताजा खबरें

Chavda Infra IPO: 12 सितंबर को आ रहा है Chavda Infra का IPO, जानिए कितना है प्राइस बैंड

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 27 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए खर्च करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल अन्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 06, 2023 | 5:10 PM IST

Chavda Infra IPO Date: गुजरात की सिविल निर्माण कंपनी चावडा इन्फ्रा लिमिटेड ने अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Chavda Infra IPO) के लिए प्राइस बैंड 60-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, उसका आईपीओ 12 सितंबर को खुलकर 14 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 11 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

कहां लिस्ट होंगे चावड़ा इंफ़्रा के शेयर

कंपनी के शेयरों को लघु एवं मझोले उद्यमों के मंच एनएसई इमर्ज पर लिस्ट किया जाएगा। आईपीओ के तहत ‘बुक-बिल्डिंग मार्ग’ से 10 रुपये अंकित मूल्य के 66.56 लाख के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 27 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए खर्च करेगी। शेष राशि का इस्तेमाल अन्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

चावड़ा इंफ़्रा के बारे में

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में ऑपरेशंस से 161.89 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 109.82 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020-21 में 91.24 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 12.05 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 5.21 करोड़ रुपये से दोगुना से भी ज्यादा है।

कंपनी के बयान के अनुसार, चावड़ा इंफ्रा ने 670.99 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 100 से अधिक परियोजनाओं को पूरा किया है। इनमें अहमदाबाद भर में आवासीय परियोजनाएं जैसे स्ट्राफ्ट लक्सुरिया, शिवालिक पार्कव्यू और शिवालिक शारदा हार्मनी शामिल हैं।

2012 में महेश गुणवंतीलाल चावड़ा द्वारा स्थापित, कंपनी की सेवाएँ निर्माण प्रक्रिया से लेकर योजना और डिजाइनिंग से लेकर निर्माण और निर्माण के बाद की गतिविधियों तक फैली हुई हैं।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : September 6, 2023 | 5:10 PM IST