ताजा खबरें

Closing Bell: अदाणी और एनर्जी शेयरों में तेजी से चढ़ा शेयर बाजार, Sensex 66 हजार के पार, Nifty 19,900 के करीब बंद

निफ्टी-50 भी 95 अंक या 0.48 प्रतिशत के बढ़त लेकर 19,889.70 अंक पर बंद हुआ। 20 सितंबर, 2023 के बाद से निफ्टी का उच्चतम स्तर है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2023 | 4:58 PM IST

Stock Market Today: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में उछाल और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद एनर्जी कंपनियों के शेयरों में आई तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को पॉजिटिव नोट में बंद हुए।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 204.16 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 66,174.20 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 66,256.20 अंक के स्तर तक चला गया था। सेंसेक्स की 23 कंपनियों के शेयर जबकि सात के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Nifty दो महीने हाईएस्ट लेवल पर

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 95 अंक या 0.48 प्रतिशत के बढ़त लेकर 19,889.70 अंक पर बंद हुआ। 20 सितंबर, 2023 के बाद से निफ्टी का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 39 कंपनियों के शेयर पॉजिटिव जबकि 11 के शेयर गिरावट में बंद हुए।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त में बंद हुए। टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा 3.56 प्रतिशत की उछाल लेकर बंद हुआ।

Top Losers

दूसरी तरफ, आईटीसी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर गिरावट में बंद हुए।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयर में 2.6 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक का उछाल आया। सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में दर्ज की गई। यह 8.90 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। साथ ही अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनोमिक ज़ोन का शेयर 5.30 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

बाजार में तेजी का कारण ?

विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद एनर्जी शेयरों में आई तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजार पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए पॉजिटिव नोट में बंद हुए। साथ ही कारोबार के अंतिम समय में ऑटो शेयरों में आई तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला।

इससे पहले सोमवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे। वहीं, शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 7.30 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 19,794.70 पर आ गया था।

इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) शुक्रवार को पूरी तरह से खरीदार रहे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार को 2625.21 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

First Published : November 28, 2023 | 4:15 PM IST