ताजा खबरें

Closing Bell: 2 दिन की गिरावट के बाद Sensex में फिर तेजी, चढ़ा 490 अंक; Nifty 19,100 के पार

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 489.57 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 64 हजार के पार जाते हुए 64,080.90 अंक पर बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 02, 2023 | 4:34 PM IST

Stock Market Today: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई।

बता दें कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 5.25-5.50 प्रतिशत के दायरे में बनाए रखा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दरों में एक और बढ़ोतरी की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया है, लेकिन बाजार पर्यवेक्षकों का मानना ​​है कि वह उतने आक्रामक नहीं थे जितना उन्होंने अनुमान लगाया था।

इस बीच तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 489.57 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 64 हजार के पार जाते हुए 64,080.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,202.64 अंक तक चला गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी एक बार फिर से 19,100 के स्तर के पार चला गया। यह 144.10 अंक या 0.76 फीसदी की बढ़त लेकर 19,133.25 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। साथ ही टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस के शेयर में 0.27 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के स्टॉक में 0.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

वहीं, एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो और हांगकांग के बाजार हरे निशान में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई लाल निशान में बंद हुआ। यूरोपीय बाज़ार पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

इसके अलावा वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.67 प्रतिशत के वृद्धि के साथ 86.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली का सिलसिला जारी है। उन्होंने बुधवार को 1,816.91 करोड़ रुपये के मुख्य के शेयर बेचे।

First Published : November 2, 2023 | 4:23 PM IST