ताजा खबरें

Delhi Air Pollution: प्रदूषण से राहत के बाद हटी Grap-3 की पाबंदियां, अब हो सकेगा कंस्ट्रक्शन

केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप-3 को हटाने का निर्णय लिया है। जिससे Construction and Demolition activities पर लगी रोक भी हट गई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 28, 2023 | 7:22 PM IST

Pollution:  बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर वालों को प्रदूषण की मार से राहत मिली है। जिससे केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेप-3 को हटाने का निर्णय लिया है।

Grap-3 हटने से अब दिल्ली-एनसीआर में निर्माण व विध्वंस गतिविधियों ( construction and demolition activities ) पर लगी रोक भी हट गई है। जिससे अब ये कार्य हो सकेंगे। इसके साथ ही अब बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल हल्के वाहन भी चलाने पर भी कोई बंदिश नहीं रहेगी।

ग्रेप-3 लागू होने से एनसीआर में ईंट भट्टे, स्टोन क्रेशर, हॉट मिक्स प्लांट बंद थे। लेकिन अब ग्रेप-3 से राहत मिलने के बाद ये भी चल सकेंगे। जिन उद्योगों को नियमों के उल्लंघन/ अनुपालन न करने के कारण विशेष रूप से बंद करने के आदेश दिए गए थे, वे उद्योग आयोग से कोई आदेश लिए बिना अब अपना काम शुरू कर सकेंगे।

दिल्ली का AQI घटकर 312 पर आया

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI 312 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 395 था। इस तरह दिल्ली में आज AQI में करीब 21 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार को यह गंभीर श्रेणी के करीब था, जबकि आज यह बहुत खराब श्रेणी के निचले स्तर पर है। 300 से कम AQI को खराब श्रेणी में माना जाता है। 400 से ऊपर को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली से एनसीआर के शहरों में ज्यादा साफ हवा

बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। लेकिन दिल्ली की तुलना में एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम शहरों में वायु की गुणवत्ता ज्यादा बेहतर हुई है। इन शहरों में AQI अब बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आ गया है।

गुरुग्राम का AQI तो 200 से नीचे जाकर Moderate यानी मध्यम श्रेणी में चला गया। CPCB के मंगलवार के दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक नोएडा का AQI सोमवार के 334 से घटकर 261, ग्रेटर का नोएडा का 361 से घटकर 274, गाजियाबाद का 300 से घटकर 250, फरीदाबाद का 364 से घटकर 250 और गुरुग्राम का 311 से घटकर 196 रह गया।

First Published : November 28, 2023 | 7:22 PM IST