Delhi Power Demand: भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, मई में ही टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधानी में आज बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट दर्ज की गई, पिछले साल की अधिकतम मांग 7,438 मेगावाट से ज्यादा है। दिल्ली में अब तक सबसे अधिक मांग 7,695 मेगावाट है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- May 20, 2024 | 9:32 PM IST

Delhi Power Demand: इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में भी पारा (Delhi Temperature) तेजी से चढ़ रहा है। पारा चढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आमतौर पर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग उमस बढ़ने के समय जुलाई-अगस्त में रहती है। लेकिन इस साल मई में ही रिकॉर्ड मांग दर्ज की गई। इस समय जितनी तेज गर्मी पड़ रही है, उसे देखते हुए दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकती है।

दिल्ली में कितनी पहुंची बिजली की मांग?

राष्ट्रीय राजधानी में बीते कुछ दिनों से बिजली की मांग (Power Demand in Delhi) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज दिन में 3 बजकर 33 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट दर्ज की गई। जो इस साल की अब तक की सबसे अधिक मांग है।

रविवार को रात 11 बजकर 26 मिनट पर बिजली की अधिकतम मांग 7,164 मेगावाट थी। इस तरह एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग में 5.70 फीसदी इजाफा हुआ है।

बिजली की अधिकतम मांग ने आज पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पिछले साल 22 अगस्त को दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7,438 मेगावाट दर्ज की गई थी।

आगे कहां तक जा सकती है बिजली की अधिकतम मांग?

दिल्ली में बिजली की मांग के आंकड़े रखने वाली दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मई महीने में बिजली की अधिकतम मांग 6,000 मेगावाट के आसपास रही थी। लेकिन इस साल यह मई में अब तक 7,500 मेगावाट पार कर चुकी है। हालांकि मांग इतनी तेजी से बढ़ने के बावजूद फिलहाल बिजली कटौती के हालात नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आमतौर पर जुलाई से अगस्त में ज्यादा उमस होने पर बिजली की मांग के रिकॉर्ड टूटते हैं। पिछले साल भी दिल्ली में 22 अगस्त को सबसे अधिक 7,438 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग दर्ज की गई थी, जिसका रिकॉर्ड आज टूट गया।

दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का सर्वोच्च स्तर 7,695 मेगावाट है, जो 2022 में बना था। अधिकारी ने कहा कि अभी जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है, उसे देखते हुए लगता है कि एक-दो दिन में बिजली की अब तक की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड टूट सकता है। इस साल अधिकतम मांग 8,000 मेगावाट के पार जा सकती है।

First Published : May 20, 2024 | 6:17 PM IST