महंगे होने के बावजूद iPhone 14 से अधिक बिक रहा है Apple iPhone 14 Pro

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:06 PM IST

Apple का iPhone 14 Pro स्मार्टफोन जो पिछले महीने ही लॉन्च हुआ था, कीमत अधिक होने के बावजूद भारत में सस्ते iPhone 14 मॉडल से अधिक बिक रहा है।

कम बिक्री की वजह से Apple ने कथित तौर पर अपने बेस iPhone 14 मॉडल के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। दिग्गज अमेरिकी कंपनी ने इसकी जगह iPhone 14 Pro के कुल उत्पादन को 60 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। मार्केट रिसर्च फार्म ट्रेडफोर्स के मुताबिक कंपनी iPhone 14 Pro का उत्पादन बढ़ाकर 65 प्रतिशत तक कर सकती है।

भारत में iPhone 14 के बेस मॉडल की कीमत पुराने iPhone 13 से 10,000 रुपये अधिक यानी लगभग 79,990 रुपये है जबकि iPhone 14 डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में iPhone 14 के बराबर है। iPhone 13 के बेस मॉडल की कीमत 69,990 रुपये है। iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत के बीच मार्जिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म छूट, कैशबैक और बैंक ऑफर के बाद और बढ़ जाता है।

First Published : October 27, 2022 | 6:45 PM IST