प्रसिद्ध भारतीय इकोनॉमिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amartya Sen’s) के निधन की खबरें मंगलवार को सोशल मीडिया पर चारों तरफ फैल गई।
अमर्त्य सेन के निधन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं और हस्तियों समेत हजारों लोगों ने दिग्गज इकोनॉमिस्ट को श्रद्धांजलि तक दे डाली।
हालांकि, अमर्त्य सेन (Amartya Sen) की बेटी नंदना देब सेन ने अपने पिता की मृत्यु की खबर का खंडन किया है और इन्हें पूरी तरह से फेक बताया है।
बता दें कि अमर्त्य सेन के निधन की खबर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैल गई थी। यह पोस्ट कथित तौर पर आर्थिक इतिहासकार क्लाउडिया गोल्डिन (Claudia Goldin) की ओर से की गई थी। हालांकि, माना जा रहा है कि यह पोस्ट मई 2023 में बनाए गए एक फर्जी अकाउंट से की गई है।
क्लाउडिया गोल्डिन नाम के अकॉउंट से एक्स पर ट्वीट किया गया था, “एक बुरी खबर। मेरे सबसे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया है।”