आईपीएल से आगे ‘पांचवीं पास’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:41 AM IST

किंग खान के जादू के सामने अब डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सितारों की चमक फीकी पड़ती दिख रही है।


आईपीएल को अब स्टार प्लस पर शाहरुख खान की मेजबानी वाले शो ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ से कडी टक्कर मिल रही है।नया शो अंतरराष्ट्रीय शो ‘आर यू स्मार्टर देन ए फिफ्थ ग्रेडर?’ की तर्ज पर बनाया गया है। इस शो में शाहरुख प्रतिभागियों से पहली से लेकर 5वीं कक्षा की किताबों से प्रश्न पूछते हैं।


शुक्रवार को शुरू हुए इस शो की टेलीविजन व्यूअरशिप रेटिंग (टीवीआर) 2.8 रही। इसी वक्त डीएलएफ आईपीएल के मैचों के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सेट मैक्स पर उद्योगपति मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम किंग्स 11 पंजाब के बीच प्रसारित हो रहे ट्वेंटी-20 मैच की टीवीआर रेटिंग भी महज 2.5 ही रही।


शाहरुख के नए शो की एक घंटे की अवधि के दौरान स्टार प्लस का  कुल मार्केट शेयर 12.3 फीसदी था जबकि सेट मैक्स का मार्केट शेयर कुल 10.9 फीसदी था।इस बारे में स्टार प्लस के अधिकारियों से बात नहीं हो पायी। लेकिन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अध्यक्ष (नेटवर्क सेल्स, लाइसेंसिंग ऐंड टेलीफोनी) रोहित गुप्ता ने कहा ‘दोनों ही कार्यक्रमों को दर्शक मिलेंगे।


दर्शक डीएलएफ आईपीएल मैच देख चुके हैं, उन्हें ये  मैच पसंद आए हैं और दर्शक ट्वेंटी-20 मैच देखने के लिए चैनल देख रहे हैं। हमें भी स्टार प्लस के इस शो को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद थी। अब स्टार प्लस के लिए इस रेटिंग को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी।’हालांकि शुक्रवार को सेट मैक्स की औसत टीवीआर रेटिंग 3.2 थी और मार्केट शेयर 14.7 फीसदी था।


मीडिया विशेषज्ञों के मुताबिक पांचवी पास के केस में विज्ञापनों के दौरान टीवीआर रेटिंग में गिरारवट आ सकती है।एक अग्रणी मीडिया एजेंसी के कार्यकारी ने बताया कि पांचवी पास के बीच आने वाले विज्ञापनों के दौरान लोग मैच देखेंगे। इससे  शो के दौरान विज्ञापन देने वाली कंपनियों को नुकसान होगा। उद्योग के मुताबिक किसी भी शो के बीच आने वाले विज्ञापनों के दौरान चैनल की टीवीआर रेटिंग में 10 से 15 फीसदी  की गिरावट दर्ज की जाती है। 


डीएलएफ आईपीएल में शाहरुखान की कोलकाता नाइटराइडर्स और विजय माल्या की रॉयल चेलैंजर्स टीम के बीच बेंगलुरु में 18 अप्रैल को हुए उद्धाटन  मैच के दौरान सेट मैक्स ने सारे चैनलों को पछाड़ दिया था।?उस दौरान चैनल का मार्केट शेयर 16.8 फीसदी दर्ज किया गया था।

First Published : April 29, 2008 | 12:09 AM IST