ताजा खबरें

G20 Summit: पीएम मोदी की अगले तीन दिनों में 15 से ज्यादा ताबड़तोड़ बैठकें, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत में पहली बार हो रहे इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष अधिकारियों समेत आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों क

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 08, 2023 | 12:58 PM IST

भारत 9 सितंबर से 10 सितंबर तक ‘भारत मंडपम’ (Bharat Mandapam) में आयोजित होने वाले G20 Summit के लिए 8 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में विश्व के कई बड़े राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारत में पहली बार हो रहे इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष अधिकारियों समेत आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की उम्मीद है।

पीएम मोदी की अगले तीन दिनों में 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) का अगले तीन दिन का शेड्यूल बेहद ही व्यस्त रहने वाला है। पीएम शुक्रवार से रविवार के बीच जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in New Delhi) में हिस्सा लेने के लिए आ रहे दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठके करेंगे। आधिकारिक सूत्रों की माने तो तो पीएम मोदी अगले तीन दिनों में 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह मॉरीशस के नेता के साथ भी बैठक करेंगे।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि वह कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

दिल्ली में सुरक्षा कड़ी

इस बीच, राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजधानी के नई दिल्ली जिले में यात्रा संबंधी प्रतिबंध गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि से रविवार तक लागू रहेंगे। इस दौरान किसी को भी बिना किसी वजह के इन इलाकों में जाने की अनुमति नहीं होगी।

First Published : September 8, 2023 | 12:48 PM IST