Gold Prices Today: रिकॉर्ड हाई से सोने (gold) की कीमतों में तकरीबन 1,500 रुपये की गिरावट आई है। दो दिन पहले बुधवार को एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड ने 74,731 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल-टाइम हाई बनाया था, जबकि आज यानी शुक्रवार को 73,316 के लो पर देखा गया।
ग्लोबल मार्केट में कीमतों में गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में पिछले दो दिनों में सोना इतना कमजोर हुआ है। ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी खासकर मुनाफावसूली की वजह से आई है। अमेरिकी डॉलर (US Dollar) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में आई मजबूती ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है। इससे पहले बुधवार को ग्लोबल मार्केट में सोना अपने ऑल-टाइम पर पहुंच गया था।
जानकारों के अनुसार मौजूदा गिरावट के बावजूद ट्रेंड मजबूती के हैं क्योंकि मार्केट को अब इस बात का भरोसा हो चला है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) सितंबर की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। मार्केट इस साल कम से कम दो दफे ब्याज में कटौती को लेकर आशान्वित है।
Gold at new all-time high: गोल्ड नए ऑल-टाइम हाई पर, घरेलू बाजार में जा सकता है 75 हजार के पार
घरेलू फ्यूचर मार्केट यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (4:00 pm IST) 785 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 73,370 पर कारोबार कर रहा है। बुधवार यानी 17 जुलाई को बेंचमार्क अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 74,7731 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी सोना फिलहाल 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज शुरुआती कारोबार में 706 रुपये टूटकर 73,273 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। गुरुवार को शुरुआती कारेबार में यह 74,065 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंचा था। जबकि 23 मई 2024 को सोना 24 कैरेट(999) 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर देखा गया था।
चीन में गोल्ड के तेवर पड़े नरम! प्रीमियम घटा, होलसेल डिमांड 4 साल के निचले स्तर पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2,415 डॉलर प्रति औंस के करीब है। ग्लोबल मार्केट में बुधवार यानी 17 जुलाई 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,482.29 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी उस दिन कारोबार के दौरान 2,454.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।