ताजा खबरें

Home Loan लेने वालों के लिए खुशखबरी! इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती, चेक करें रेट

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि आवास ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क में भी कटौती की गयी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 03, 2024 | 4:57 PM IST

Bank of Maharashtra Interest Rate: होम लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों को 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है।

ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कमी की गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि आवास ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क (Processing fee) में भी कटौती की गयी है।

बैंक ने कहा कि कम ब्याज दर और आवास ऋण में प्रसंस्करण शुल्क की छूट का दोहरा लाभ अपने सभी ग्राहकों को बेहतर वित्तपोषण समाधान प्रदान करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

मौजूदा उच्च ब्याज दर परिदृश्य में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर खुदरा कर्ज सस्ता कर रहा है।

First Published : January 3, 2024 | 4:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)