ताजा खबरें

पैसा कमाने का अच्छा मौका! इस सप्ताह आ रहे 5 कंपनियों के IPO, दावं लगाने से पहले जान लें डिटेल्स

भारतीय आईपीओ बाजार में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा IPO लाए गए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 11, 2023 | 6:52 PM IST

Upcoming IPOs:  इंडिया शेल्टर फाइनेंस और डोम्स इंडस्ट्रीज समेत कुल पांच कंपनियां इस सप्ताह अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाएंगी।

जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ इस सप्ताह खुलेंगे उनमें आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया, जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स और मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स हैं।

संयुक्त रूप से इन कंपनियों के आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जा सकेगी। पिछले महीने 10 कंपनियों का आईपीओ सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं।

पिछले महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Tech) भी थी। यह लगभग दो दशक में टाटा समूह की ओर से आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी थी। इससे पहले 2004 में समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था।

चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा IPO

भारतीय आईपीओ बाजार में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा IPO लाए गए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और ‘इन्वेस्टमेंट बैंकिंग’ खंड के प्रमुख-ईसीएम वी प्रशांत राव ने आईपीओ बाजार में पिछले कुछ सप्ताह में बढ़तीं गतिविधियों के लिए कई कारकों को वजह बताया। इनके अलावा, केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में जीत से निवेशकों की धारणा सकारात्मक हुई है।

किफायती आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस और पेंसिल निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries IPO) के आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुलेंगे। दोनों कंपनियों ने 1,200-1,200 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ (inox India IPO) 14 दिसंबर से खुलकर 18 दिसंबर को बंद होगा। इसके अलावा, मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होंगे।

इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायर 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

First Published : December 11, 2023 | 6:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)