रिलायंस के निर्णय से सरकार असमंजस में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:08 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के समान सब्सिडी नहीं मिलने की वजह से पेट्रोल पंपों को बंद करने के रिलायंस इंडस्ट्रीज के निर्णय पर तेल मंत्री मुरली देवड़ा ने आज स्वीकार किया कि इस स्थिति से निपटना आसान नहीं है।


देवड़ा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘आप सरकार से रिलायंस एवं एस्सार जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियों को सब्सिडी देने की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन आप इन कंपनियों को दंडित किए जाने की भी उम्मीद नहीं कर सकते।’  गौरतलब है कि रिलायंस ने अपने 1400 पेट्रोल पंपों में से दो तिहाई पेट्रोल पंपों को बंद करने की योजना बनाई है। देवड़ा ने कहा, ‘यह एक बड़ी समस्या है।’


उन्होंने संकेत दिया कि सरकार के पास इस समस्या से निपटने के लिए कोई तैयार समाधान नहीं हैं। हालांकि देवड़ा ने कहा कि किसी ने भी सब्सिडी की मांग को लेकर संपर्क नहीं किया। उल्लेखनीय है कि इंडियन आयल भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर पेट्रोल एवं डीजल बेचने के बावजूद रिलायंस और एस्सार को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है।

First Published : March 26, 2008 | 11:53 PM IST