T20 वर्ल्ड कप: प्रैक्टिस के बाद क्रिकेटर्स को खाना नहीं दे रहा ICC, भारतीय क्रिकेटर नाखुश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:11 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को अभ्यास के बाद भोजन की व्यवस्था से खुश नहीं थी और टीम के कुछ सदस्यों ने होटल लौटकर भोजने करने का फैसला किया। समझा जाता है कि अभ्यास के बाद के भोजन की व्यवस्था लगभग सभी टीम के लिए समान है और भारतीय खिलाड़ियों को गर्म भोजन नहीं दिया जा रहा जो कि बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार कड़े ट्रेनिंग सत्र के बाद जरूरी है।

भारतीय टीम का मंगलवार को वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र था जिसके लिए सभी तेज गेंदबाजों को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर अक्षर पटेल के साथ आराम दिया गया था। पता चला है कि अभ्यास के बाद के भोजन में फलों और फलाफेल (दुनिया के इस हिस्से में बहुत आम) के साथ सैंडविच शामिल थे।

ट्रेनिंग सत्र लगभग दोपहर के समय समाप्त हुआ जो दोपहर के भोजन का समय था और शायद खिलाड़ियों को संपूर्ण भोजन की उम्मीद थी। मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘‘यह किसी तरह के बहिष्कार जैसा नहीं है।

कुछ खिलाड़ियों ने फल और फलाफेल लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाकर खाना खाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समस्या यह है कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद)ट्रेनिंग के बाद गर्म भोजन नहीं दे रहा है। द्विपक्षीय श्रृंखला में मेजबान संघ खानपान का इंतजाम देखता है और वे हमेशा ट्रेनिंग सत्र के बाद गर्म भारतीय भोजन उपलब्ध कराते हैं लेकिन आईसीसी के लिए, नियम सभी देशों के लिए समान हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद आप एवोकेडो, टमाटर और खीरे के साथ एक ठंडा सैंडविच (ग्रिल भी नहीं) नहीं खा सकते। सरल शब्दों में यह अपर्याप्त पोषण है।’’ यह दिलचस्प होगा अगर बीसीसीआई कोई कदम उठाता है और आगामी ट्रेनिंग सत्रों के लिए गर्म भारतीय भोजन की व्यवस्था करता है। 

First Published : October 26, 2022 | 10:31 AM IST