जी20 देशों में भारत के प्रतिनिधित्व को लेकर आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि देश 20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तेजी और मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भविष्य में भारत के और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पर कहा कि आगे आने वाले सालों में भारत दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने पत्रकारों से ये कहा। इतना ही नहीं भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत इस अंधेरे क्षितिज पर एक उज्ज्वल स्थान की तरह है।’
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ चीफ ने कहा, ‘भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रही है। यहां तक कि इस कठिन समय में भी वह तेजी से प्रगति कर रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत का विकास संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है।’
देश के आधारभूत ढ़ांचे और डिजिटल विकास को लेकर भी आईएमएफ भारत की तारीफ करता नजर आया। आईएमएफ चीफ ने इस मामले में भारत की सराहना करते हुए कहा कि इंफ्रास्टक्चर और डिजिटलीकरण में भी भारत को सफलता मिली है।
बता दें, भारत 1 दिसंबर, 2022 से एक वर्ष के लिए G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। इस दौरान भारत द्वारा देश भर में G20 की 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है। G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।