Bishan Singh Bedi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले।
बेदी पिछले दो साल से बीमार थे और करीब एक महीने पहले उनके घुटने सहित कई सर्जरी हुई थीं। उनके परिवार में पत्नी अंजू और दो बच्चे नेहा और अंगद हैं।
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर, 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। बेदी ने अपना पहला टेस्ट मैच 31 दिसंबर, 1966 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
इंग्लैंड के खिलाफ खेला था अपना पहला वनडे मुकाबला
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) फॉर्मेट में अपना पहला मुकाबला 13 जुलाई 1974 को हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, 30 अगस्त 1979 को टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद बिशन सिंह बेदी दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। यहां उन्होंने 1981 में रिटायर होने तक दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
बेदी ने 1967 से 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए। 10 वनडे मैचों में उनके नाम 10 विकेट भी थे। बेदी 1976 में मंसूर अली खान पटौदी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने।
भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं बेदी
वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे। बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे।
बेदी ने बॉलीवुड मूवी घूमर में भी किया था काम
बेदी ने अपना बॉलीवुड में कदम रखा था और अपने डेब्यू “घूमर” मूवी से किया था। फिल्म में उनके बेटे अंगद बेदी भी थे। अंगद बेदी भी बॉलीवुड की कई पिक्चरों में काम कर चुके हैं जबकि उनकी बहुं नेहा धूपिया भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी ऐक्ट्रेस हैं।
बीसीसीआई ने जताया शोक
बीसीसीआई ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जताया दुख
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “श्री बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। भारतीय क्रिकेट ने आज एक ‘आइकॉन; खो दिया। बेदी सर ने क्रिकेट के एक युग को परिभाषित किया और उन्होंने एक स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी कलात्मकता और अपने आइडियल चरित्र से खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।”