ताजा खबरें

INR vs USD: डॉलर के मुकाबले रुपये ने दिखाई मजबूती, 27 पैसे चढ़कर 83.03 पर हुआ बंद

रुपया अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की तेजी के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर रुपये में 37 पैसे की तेजी देखी गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 15, 2023 | 11:05 PM IST

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 27 पैसे के उछाल के साथ 83.03 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

घरेलू शेयरों में रिकॉर्ड तेजी आने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार निवेश बढ़ने के बीच रुपये में तेजी आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का दौर जारी रहा।

बीएसई सेंसेक्स पहली बार 71,000 अंक पार गया है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.30 प्रति डॉलर अपरिवर्तित रुख लिए खुला।

शुरूआती कारोबार में 83.32 प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद 82.94 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा। रुपया अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की तेजी के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर रुपये में 37 पैसे की तेजी देखी गई।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 101.01 पर अपरिवर्तित रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.44 प्रतिशत बढ़कर 76.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

अनुकूल घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों और अगले साल ब्याज दर में कटौती की उम्मीद के कारण निवेशकों की तेजी की धारणा के बीच घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 969.55 अंक की तेजी के साथ 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : December 15, 2023 | 7:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)