ताजा खबरें

DOMS Industries के IPO पर टूट पड़े निवेशक, तीसरे दिन 94 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ हुआ क्लोज

Doms इंडस्ट्रीज की तरफ से इश्यू के तहत 88,37,407 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 82,54,54,404 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 15, 2023 | 8:08 PM IST

DOMS Industries IPO Subscription: पेंसिल एवं स्टेशनरी का सामान बनाने वाली कंपनी DOMS Industries के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निवेशकों ने शानदार रेस्पांस मिला है। कंपनी के इश्यू के तीसरे दिन शुक्रवार को 93.40 गुना सब्सक्राइब किया गया।

NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, डोम्स इंडस्ट्रीज की तरफ से इश्यू के तहत 88,37,407 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 82,54,54,404 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई।

Eligible Institutional Buyers के खंड को 115.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

आईपीओ के Eligible Institutional Buyers के खंड को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और इससे 115.97 गुना सब्सक्राइब किया गया। साथ ही रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) का हिस्सा 69.10 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि non-institutional investors केटेगरी को 66.47 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं,

कंपनी के आईपीओ के सभी हिस्से पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गए। DOMS इंडस्ट्रीज का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार यानी 13 दिसंबर को खुला और यह आज यानी 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

प्राइस बैंड

डोम्स इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये के फेस वेल्यू पर अपने आईपीओ के प्राइस बैंड को 750 से 790 रुपये के बीच तय किया है। कंपनी के आईपीओ का लॉट का आकार 18 इक्विटी शेयर है।

DOMS Industries इस IPO के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 350 रुपये करोड़ का फ्रेश इश्यू और 850 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

DOMS Industries IPO से जुटाए पैसों का कहां करेगी इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा होने वाली अर्निंग को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

Doms Industries T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में एंट्री करने वाली पहली कंपनी होगी। बता दें कि SEBI ने 1 दिसंबर, 2023 से IPO लॉन्च करने वाली कंपनियों को पिछले T+6 फॉर्मेट के बजाय T+3 टाइमलाइन पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया था।

आईपीओ बंद होने के बाद कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर 20 दिसंबर को हो सकती है।

First Published : December 15, 2023 | 8:08 PM IST