भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर
Trump inauguration ceremony: 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर एस जयशंकर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की भागीदारी भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंधों का संकेत है। अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और वहां आने वाले अन्य विशिष्ट व्यक्तियों से भी संवाद करेंगे।
बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी नई सरकार में भारतीय मूल के कई व्यक्तियों को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका की दिशा और योजनाओं का ऐलान किया जाएगा। यह शपथग्रहण समारोह न केवल अमेरिका के लिए, बल्कि भारत और अन्य देशों के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दोनों देशों के रिश्तों में और मजबूती का प्रतीक होगा।
बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अब तक 170 मिलियन डॉलर यानी 14,60,66,12,500 रुपये चंदे के तौर पर आ चुके हैं और यह आंकड़ा 200 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीन, अर्जेंटीना, इटली, अल साल्वाडोर और हंगरी समेत कई देशों के लीडर्स को न्योता भेजे जाने का खबर सामने आई है। बीते दिनों कार्यक्रम में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट इंटरनेशनल मीडिया में लीक हो गई थी, जिसमें अर्जेंटीना, इटली, अल साल्वाडोर, हंगरी और चीन समेत कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों का नाम शामिल थे। न्यूज वेबसाइट सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि ट्रंप ने शी जिनपिंग से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिनपिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, उनकी जगह सीनियर चीनी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में पहुंच सकता है। इसके अलावा जापान के विदेश मंत्री ट्रंप के समारोह में शामिल हो सकते हैं।