ताजा खबरें

JP Nadda Car: दिल्ली से चोरी हुई जेपी नड्डा की कार बनारस में मिली,नागालैंड में बेचने की थी प्लानिंग

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के पास बड़कल के रहने वाले हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 07, 2024 | 3:13 PM IST

JP Nadda Car Recovered: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की पत्नी मल्लिका नड्डा की चोरी हुई कार वाराणसी से बरामद कर ली गई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की एसयूवी कथित तौर पर दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद के पास बड़कल के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कहा कि वे लोग चोरी करने के लिए क्रेटा कार से गोविंदपुरी आये थे। उन्होंने बताया कि चोरी की गई एसयूवी को बड़कल ले जाने के बाद आरोपियों ने उसकी नंबर प्लेट बदल दी थी।

इसके बाद चोर इस गाड़ी को अलीगढ,लखीमपुर खीरी,बरेली,सीतापुर,लखनऊ होते हुए वाराणसी ले गए। पुलिस ने कहा कि आरोपी फॉर्च्यूनर को नागालैंड भेजने की योजना बना रहे थे।

First Published : April 7, 2024 | 3:13 PM IST