पंजाब में छुट्टी के दिन अब लॉकडाउन और सख्ती

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:20 PM IST

कोविड-19 के मामलों में इजाफा होने की वजह से पंजाब ने गुरुवार को कहा कि वह सप्ताहांत और छुट्टी वाले दिनों में फिर से लॉकडाउन के दौरान लगाए गए प्रतिबंध लागू कर रहा है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिल्ली से पंजाब में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए जांच प्रमाण-पत्र अनिवार्य करने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों में लोगों की आवाजाही ई-पास धारकों के लिए सीमित रहेगी।
पंजाब में कोविड-19 के संक्रमण की दोगुना होने की दर 10 जून को घटकर 15 दिन रह गई है, जबकि 31 मई को मामले दोगुने होने में 22 दिन लग रहे थे। अमरिंदर सिंह ने कहा कि हालांकि यह राष्ट्रीय औसत के मुकाबले खासा लंबा समय है, लेकिन दोगुना होने की अवधि में गिरावट चिंता का विषय है।
संक्रामक रोग के प्रसार से निपटने के लिए राज्य की तैयारी की समीक्षा के लिए आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान अमरिंदर सिंह ने कहा कि चिकित्सा कर्मचारियों और आवश्यक सेवा प्रदाताओं के अलावा सभी नागरिकों को राज्य सरकार की सीओवीए ऐप से ई-पास डाउनलोड करना होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों को सभी दिनों में सामान्य रूप से काम करने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़े प्रतिबंधों से संक्रमण के शीर्ष स्तर को यथासंभव टालने में मदद मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि टीका या उपचार नहीं होने की वजह से कड़े नियम ही इस महामारी से लडऩे का एकमात्र तरीका था। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस महामारी का शीर्ष स्तर अभी तक पंजाब में नहीं आया है और अगर मामले दोगुने होने की अवधि अपने मौजूदा बिगड़ती स्थिति के अनुसार जारी रहती है तो अगस्त के अंत तक ऐसा हो सकता है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को दिल्ली से राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए अनिवार्य जांच प्रमाण-पत्र सहित कड़ी शर्तें लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने बैठक में जानकारी दी कि हर रोज औसतन 500 से 800 वाहन राष्ट्रीय राजधानी से पंजाब आ रहे हैं। बैठक के बाद एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से आने वाले लोगों पर कड़ी रोक का फैसला विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। अमरिंदर सिंह ने कहा कि बाहर से आने वालों की एक सप्ताह बाद जांच की जानी चाहिए और इस दौरान उन्हें सख्ती से घर में क्वारंटीन रहने के लिए कहा जाना चाहिए।

First Published : June 11, 2020 | 11:13 PM IST