घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े मेले डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पहले ही नोट बरसने शुरू हो गए हैं।
यूबी समूह के मुखिया विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स और शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स शुक्रवार को पहले मैच में बेंगलुरु में आमने सामने होंगी और उस मैच के लिए सभी टिकट पहले ही बिक गए हैं।
इस मैच के लिए 41,000 से भी ज्यादा टिकट छापे गए थे और उनमें से एक भी अब नहीं बचा है। उद्योग के जानकारों के मुताबिक इस टिकट बिक्री से ही 2 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। उनका कहना है कि माल्या की टीम बेंगलुरु में 7 मैच खेलेगी और उनसे ही माल्या को 12 से 14 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी। उन्होंने अपनी टीम के लिए दो सह प्रायोजक कंपनियां रीबॉक और लुई फिलिप भी चुन ली हैं और इसके एवज में उन्हें 12 से 14 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
आंकड़े और कयास अगर सही साबित होते हैं, तो आईपीएल में टिकट बिक्री और सह प्रायोजन के सौदों से ही आठों टीमें कुल मिलाकर 250 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर लेंगी। अगले सीजन से तो तगड़ा मुनाफा भी शुरू होने की उम्मीद है।
यूबी समूह के अध्यक्ष विजय रेखी ने कहा, ‘हमने पहले मैच के सभी टिकट बेच दिए हैं और बेंगलुरु में होने वाले बाकी 6 मैचों के लिए भी दर्शक बड़ी तादाद में जुट रहे हैं। बेशक यह मुनाफे वाला कारोबार है और अगले साल हमारी लागत निकल जाएगी।’
रेखी के मुताबिक दर्शकों को उनकी रकम के एवज में खेल के साथ भरपूर मनोरंजन मिलेगा। क्रिकेटरों के अलावा इसमें सिने जगत के कुछ स्टार भी जलवे बिखेरेंगे, चीयर लीडर्स भी होंगी और शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी लाइव शो भी करेगी।