ताजा खबरें

Onion price: नवरात्र खत्म होते ही प्याज ने दिखाए तेवर, 70 रुपये किलो तक पहुंचा दाम

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार इस समय देश के खुदरा बाजारों में प्याज के भाव 16 से 70 रुपये किलो है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- October 25, 2023 | 6:57 PM IST

Onion price today: इस साल उपभोक्ताओं को पिछले महीने तक प्याज की महंगाई से राहत मिलती रही है। लेकिन अब इस पर भी महंगाई का रंग चढ़ने लगा है। इस महीने प्याज के भाव तेजी से बढ़े हैं।

मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की मंडियों में सबसे अच्छी गुणवत्ता के थोक भाव 50 रुपये किलो पार कर चुके हैं। मंडियों में प्याज के दाम चढ़ने से खुदरा बाजार में भी इसकी कीमतों में तेजी आई है।

महाराष्ट्र की पिंपलगांव मंडी में प्याज के अधिकतम भाव 50 रुपये किलो पार

महाराष्ट्र प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। इस राज्य की अहम मंडी पिंपलगांव में आज प्याज के भाव 2,500 से 5,014 रुपये दर्ज किए गए, जबकि इस महीने की 3 तारीख को ये भाव 900 से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल थे। जाहिर है मंडी में इस माह भाव दोगुने बढ़े हैं और अधिकतम कीमत 50 रुपये किलो पार कर चुकी है।

हालांकि प्याज की मॉडल कीमत (ज्यादातर बिक्री इसी भाव पर होती है) इस दौरान 22 रुपये से बढ़कर 42.50 रुपये प्रति किलो हुई है। दिल्ली की आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी पीएम शर्मा ने बताया में इस समय मंडी में प्याज के भाव 2,000 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल हैं।

बीते दो सप्ताह से प्याज की आवक सुस्त

बीते कुछ दिनों से मंडियों में प्याज की आवक में कमी देखी जा रही है। जिंसों के आंकड़े रखने वाली सरकारी एजेंसी एग्मार्कनेट के पिछले 15 दिन के आवक के आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि में प्याज की आवक कम हुई है।

इस साल मंडियों में 10 से 25 अक्टूबर के बीच 6.66 लाख टन प्याज की आवक हुई, जो पिछले साल की समान अवधि में 7.75 लाख टन आवक से करीब 14 फीसदी कम है। इस अवधि में दिल्ली में प्याज की आवक में करीब 22 फीसदी, महाराष्ट्र में 10 फीसदी, मध्य प्रदेश में 37 फीसदी, गुजरात में 25 और राजस्थान में करीब 38 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

शर्मा ने बताया कि आजादपुर मंडी में इस समय महाराष्ट्र और गुजरात से प्याज की आवक हो रही है। थोड़ी बहुत खरीफ सीजन के नये प्याज की आवक होने लगी है। लेकिन बीते कुछ दिनों से मंडी में कम प्याज आ रहा है। जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है।

प्याज की आवक में देरी होने से दाम बढ़े

अखिल भारतीय सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष श्रीराम गाढवे ने कहा कि खरीफ सीजन के प्याज की आवक में देरी होने से इसके दाम बढ़े हैं। इस समय कम मात्रा में नई प्याज आ रही है। हालांकि पुराने प्याज का भंडारण इस बार ज्यादा है और आगे नये प्याज की आवक जोर पकड़ने लगेगी। ऐसे में अब प्याज की कीमतों में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं दिख रही है।

खुदरा बाजार में भी बढ़े प्याज के दाम

मंडियों में प्याज के भाव बढ़ने का असर खुदरा बाजार में भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार इस समय देश के खुदरा बाजारों में प्याज के भाव 16 से 70 रुपये किलो है। इस महीने इसके अधिकतम खुदरा भाव में 10 रुपये किलो का इजाफा हुआ है। इस माह देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 32.36 रुपये से बढ़कर 39.01 रुपये किलो हो गई है।

First Published : October 25, 2023 | 6:17 PM IST