Petrol Diesel Price Today: जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:22 PM IST

कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पर देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Rate) के सस्ता होने का इंतजार अभी भी जारी है। 121 दिनों से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने इनके दामों में कोई कटौती नहीं की है। हालांकि, कच्चे तेल के दामों में आज यानी 20 सितंबर को गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर के नीचे आ गया है।

ताजा अपडेट के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी कोई अंतर देखने को नहीं मिला है।

 

जानिए प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट:

 

दिल्ली 

पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई 

पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर 

चेन्नई 

पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर 

कोलकाता 

पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा

पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

जयपुर

पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

अजमेर

पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर

भोपाल

पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
 
सरकार ने कब की थी कटौती:

बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल के दाम पर 6 रुपये और डीजल के दाम पर 8 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी। उसके बाद से अभी तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं यानी इनकी कीमतें में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

कैसै चेक करें अपनी शहर के पेट्रोल डीजल रेट-
 
आप अपने शहर में एक SMS के जरिए रोज पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इसके लिए सिर्फ इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अगर आपको अपना RSP कोड नहीं पता है तो जानने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं- https://iocl.com/petrol-diesel-price.
यदि आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट मालूम करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें।
 
अगर आप एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें।

First Published : September 20, 2022 | 9:43 AM IST