एयरबस सी-295 विमान के विनिर्माण हेतु वडोदरा में बनाया जाएगा संयंत्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:06 PM IST

रक्षा सचिव अजय कुमार ने गुरुवार को कहा कि गुजरात के वडोदरा में एयरबस सी-295 परिवहन विमान के उत्पादन के लिए एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सुविधा की स्थापना का शिलान्यास समारोह 30 अक्टूबर को होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
कुमार ने कहा, ‘‘पहली बार सी-295 विमान का निर्माण यूरोप के बाहर किया जाएगा।’’ पिछले साल सितंबर में भारत ने वायुसेना के पुराने एवरो-748 विमानों के स्थान पर 56 सी-295 परिवहन विमान की खरीद के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ करीब 21,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के तहत पहली बार किसी निजी कंपनी द्वारा सैन्य विमान का निर्माण भारत में किया जाना है। 

समझौते के तहत, एयरबस चार साल के भीतर सेविले, स्पेन में अपनी अंतिम असेंबली लाइन से उड़ान की स्थिति में पहले 16 विमान की आपूर्ति करेगी और बाद में 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स (टीएएसएल) द्वारा निर्मित और ‘असेंबल’ किए जाएंगे। यह निर्माण दोनों कंपनियों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी के हिस्से के रूप में होगा। 
महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए नियामकीय अनुमोदन वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGAQA) द्वारा पिछले सप्ताह प्रदान किया गया था। 

First Published : October 27, 2022 | 3:55 PM IST