प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह महापर्व सूर्य और प्रकृति की पूजा को समर्पित है।

मोदी ने लिखा, “सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।”

भारत में करोड़ों श्रद्धालु रविवार शाम को डूबते सूरज और सोमवार सुबह को उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह त्योहार विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है।

First Published : October 30, 2022 | 11:06 AM IST