‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ को संबोधित करेंगे। यूएसआईबीसी की 45वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिखर सम्मेलन पर दुनियाभर के लोगों की नजर होगी। शिखर सम्मेलन के दौरान दौरान कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और उनके संबंधों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक इस साल के ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की विषयवस्तु ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है। सम्मेलन का आयोजन 21-22 जुलाई को होगा। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर मार्क वार्नर व यूएन में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली शामिल हैं।

First Published : July 22, 2020 | 12:28 AM IST