छठ पूजा के मौके पर भारतीय रेलवे ने यूपी, बिहार में अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इस बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि छठ के लिए 250 से ज्यादा ट्रेनें शुरू की गई हैं जिनमें 1.4 लाख सीटें उपलब्ध होंगी।
रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि छठ, दिवाली, पूजा के लिए फेस्टिव डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में 36,59,000अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही साथ ट्रेनों के 2,614 अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
गौरतलब है कि दिवाली के बाद उत्तर भारत खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा की जबरदस्त भीड़ रहती है। ऐसे में वाले कई लोगों को रिजर्व सीट के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बढ़ती डिमांड के मद्देनजर रेलवे के अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है वहीं, बिहार बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार को अतिरक्ति बसें चलाई जानी चाहिए।