Samhi Hotels IPO Tomorrow: साम्ही होटल्स का आईपीओ कल यानी 14 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड समेत सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख की पहले से घोषणा कर दी थी।
बता दें कि साम्ही होटल्स का आईपीओ कल खुलेगा और यह बोली या आवेदन के लिए 18 सितम्बर तक खुला रहेगा। कंपनी की अपने आईपीओ के जरिये 1,370.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
क्या करती है कंपनी ?
साम्ही होटल्स के पास 31 मार्च, 2023 तक भारत के 14 प्रमुख शहरों में 31 ऑपरेटिंग होटलों के साथ 4,801 कमरों का पोर्टफोलियो है। कंपनी फरवरी 2023 तक भारत में फेयरफील्ड बाय मैरियट और हॉलिडे इन एक्सप्रेस ब्रांडों का सबसे बड़ी मालिक है। यह मैरियट, हयात और आईएचजी जैसे वैश्विक होटल ऑपरेटरों के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करती है।
साम्ही होटल्स आईपीओ के बारे में मुख्य बातें:
साम्ही होटल्स का आईपीओ कब खुलेगा ?
साम्ही होटल्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 सितम्बर को खुलेगा और सोमवार यानी 18 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोलियां 13 सितंबर से खुल जाएंगी।
साम्ही होटल्स आईपीओ प्राइस बैंड ?
कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 119 से 126 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है।
साम्ही होटल्स के आईपीओ का साइज
साम्ही होटल्स अपने आईपीओ के तहत 1,200 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। साथ ही कंपनी के आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.35 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर साम्ही होटल्स ने इश्यू के जरिए 1,370.10 करोड़ तक जुटाने की योजना बनाई है।
साम्ही होटल्स आईपीओ लॉट साइज
साम्ही होटल्स आईपीओ का लॉट साइज 119 शेयर है। किसी भी रिटेल निवेशक के लिए मिनिमम निवेश की राशि 14,994 रुपये है।
ग्रे मार्केट से क्या संकेत ?
आज के ताजा ग्रे मार्केट प्राइस और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए समही होटल्स की शेयर 161 रुपये या 27.78 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट होने का अनुमान है।