टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (IPO) धूम मचा रहा है। टेक कंपनी के आईपीओ को दूसरे दिन भी तगड़ा रिस्पांस मिला है और शेयरहोल्डर्स दबा कर टाटा ग्रुप की इसी कंपनी में पैसा लगा रहे हैं।
बता दें कि टाटा ग्रुप की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (Tata Tech IPO) को इश्यू के दूसरे दिन गुरुवार को 14.85 गुना सब्सक्राइब किया गया।
दो दशक में टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ
खास बात यह है कि करीब दो दशक में टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इसके पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ वर्ष 2004 में आया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 3042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं।
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 31.03 गुना भरा
आईपीओ के तहत नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के सेक्शन को 31.03 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। जबकि रिटेल व्यक्तिगत इन्वेस्टर्स की श्रेणी 11.19 गुना बुक हो गयी है। साथ ही एलिजिबल बायर्स का सेक्शन 8.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का इश्यू खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा भर गया गया था। यह इश्यू 24 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइज बैंड तय किया गया है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।
इश्यू के तहत 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश
इश्यू के तहत 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
24 नवंबर को बंद होगा आईपीओ
कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।
करीब दो दशक में पहली बार टाटा समूह (Tata Group) की कोई कंपनी आईपीओ ला रही है। अंतिम बार 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था।
475-500 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड
ग्लोबल इजीनियरिंग सर्विस कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें कि इस IT कंपनी ने इस सप्ताह लॉन्च होने वाले पांच बड़े IPO के बीच सबसे ज्यादा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आकर्षित किया है।
कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था, यह 24 नवंबर को बंद होगा। कंपनी के अपर प्राइस बैंड के कैलकुलेशन के आधार पर यह वैल्युएशन टाटा ग्रुप की कंपनी को 20,283 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताता है।
एक बिडर यानी बोलीदाता लॉट में अप्लाई कर सकता है और एक लॉट में टाटा टेक्नोलॉजीज के 30 शेयर शामिल होंगे। इसका मतलब यह है कि रिटेल इन्वेस्टर्स को एक बार में कम से कम 30 शेयरों पर बोली लगानी होगी। इस लिहाज से एक लॉट के लिए इन्वेस्टर्स को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना होगा।
IPO के तहत कौन कंपनी बेचेगी कितनी हिस्सेदारी?
IPO के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।
बता दें कि जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और BofA सिक्योरिटीज IPO पर कंपनी को सलाह देने के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।