ताजा खबरें

Tesla की बड़ी योजना! इस साल भारत से खरीदेगी 1.9 अरब डॉलर के ऑटो पार्ट्स

गोयल ने कहा कि मेरे पास उन कंपनियों की सूची है जो टेस्ला को आपूर्ति करती हैं। इस साल के लिए टेस्ला ने 1.7 अरब डॉलर से लेकर 1.9 अरब डॉलर तक की खरीद का लक्ष्य रखा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 13, 2023 | 7:21 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला (Tesla) की इस साल करीब 1.9 अरब डॉलर मूल्य के ऑटो पार्ट्स की खरीद की योजना है। पिछले साल यह एक अरब डॉलर थी।

गोयल ने यहां वाहन कलपुर्जे विनिर्माताओं के संगठन (एक्मा) के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि टेस्ला की तरह अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की तरफ से भी मांग बढ़ने वाली है जिससे इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।

भारतीय बाजार आकर्षक

गोयल ने ऑटो पार्ट्स विनिर्माताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि टेस्ला (Tesla) ने पिछले साल एक अरब डॉलर मूल्य के ऑटो पार्ट्स आप लोगों से ही खरीदे थे। मेरे पास उन कंपनियों की सूची है जो टेस्ला को आपूर्ति करती हैं। इस साल के लिए टेस्ला ने 1.7 अरब डॉलर से लेकर 1.9 अरब डॉलर तक की खरीद का लक्ष्य रखा है।”

उन्होंने भारत में निवेश की संभावनाएं तलाश रही विदेशी कंपनियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारतीय बाजार आकर्षक है, इसीलिए विदेशी कंपनियां यहां का रुख कर रही हैं।

आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है: गोयल 

उन्होंने कहा, “मैं चीन प्लस वन के सिद्धांत को पूरी तरह खारिज करता हूं। भारत इसकी वजह से आगे नहीं बढ़ रहा है। आज भारत अपने पैरों पर खड़ा है।”

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारत विदेशी कंपनियों को विनिर्माण के लिए अच्छा कारोबारी परिवेश, कौशल, प्रबंधकीय क्षमता, बड़ा बाजार और मांग मुहैया कराता है। उन्होंने कहा, “यह नियमों पर आधारित अर्थव्यवस्था है और एक युवा लोकतंत्र है। यह सब इसे निवेश के लिए एक जबर्दस्त गंतव्य बनाता है।”

First Published : September 13, 2023 | 7:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)