आतंकवाद से पूरी दुनिया त्रस्त, अंतरराष्ट्रीय शांति और मानवता के लिए गंभीर खतरा: जयशंकर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:55 PM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा मुंबई के होटल ताजमहल पैलेस में आयोजित आतंकवाद विरोधी समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री  डॉ.एस जयशंकर ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद से पूरी दुनिया त्रस्त है। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और मानवता के लिए गंभीर खतरा है।

विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद ने दुनिया के कई क्षेत्रों को त्रस्त कर दिया है। भारत दूसरों की तुलना में इसको अधिक समझता है। दशकों से सीमा पार आतंकवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता कमजोर नहीं हुई है और न ही होगी। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें।

रोकनी होगी आतंकवाद की फाइनेंसिंग

अपने संबोधन में विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी।

26/11 के शहीदों को याद

कार्यक्रम शुरू होने से पहले विदेश मंत्री ने 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 26/11 के शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। इस स्थल पर UNSC की आतंकवाद-रोधी समिति का एक साथ आना विशेष और महत्वपूर्ण है। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 26/11 हमले को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के आतंकवाद विरोधी समिति की दो दिवसीय बैठक इस साल भारत में आयोजित हो रही है। आज बैठक का पहला दिन था।

First Published : October 28, 2022 | 1:15 PM IST